Saturday 4 April 2020

कर्क राशिफल 2020

कर्क राशिफल 

कर्क वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार इस राशि के जातकों को वर्ष 2020 में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। आपको संघर्ष के साथ-साथ सुखद अनुभव भी प्राप्त होगा। ग्रहों की स्थिति पर नज़र डालें तो साल की शुरुआत में राहु मिथुन राशि के जातकों के 12वें भाव में होगा और मध्य सितंबर के बाद यह आपके 11वें भाव में वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। वहीं शनि ग्रह 24 जनवरी को आपके सप्तम भाव में मकर राशि में गोचर करेगा। बृहस्पति ग्रह 30 मार्च को 7 वें भाव में मकर राशि में होगा और वक्री होने के बाद यह 30 जून को छठे भाव में धनु राशि में स्थित होगा। इसके बाद बृहस्पति ग्रह मार्गी होकर 20 नवंबर को पुनः आप के सातवें भाव में मकर राशि में प्रवेश करेगा। निश्चित तौर पर ग्रहों का ये परिवर्तन आपके जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के बदलाव लाएगा। इस वार्षिक राशिफल में हम आपके करियर-व्यवसाय, आर्थिक जीवन, फैमिली और लव लाइफ तथा सेहत के बारे में विस्तार से जानेंगे


करियर

इस वर्ष करियर में आपको सामान्य रूप से अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप कोई नई जॉब खोज रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। इसके अलावा उद्यम में भी आप अपना हाथ आज़मा सकते हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच करियर और व्यापार के क्षेत्र में सुखद अनुभव प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की तारीफ़ होगी। बॉस अथवा सीनियर्स आपकी मेहतन और लगन को देखकर प्रसन्न होंगे।

आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इस वर्ष आपका इच्छानुसार स्थानांतरण हो सकता है। वहीं यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो उसमें भी मुनाफ़ा होगा। जनवरी से अप्रैल तथा जुलाई से मध्य नवंबर के बीच आपको बिजनेस ट्रिप पर विदेश जाना पड़ सकता है। यह यात्रा आपके लिए शुभ रहेगी।


आर्थिक जीवन

आर्थिक राशिफल 2020 के अनुसार कर्क राशि के लिए वर्ष 2020 मिलाजुला रहेगा। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति का गोचर आप के छठे भाव में रहने से वित्तीय संघर्ष करना पड़ सकता है और खर्चों में भी वृद्धि दिखाई देती है। जनवरी से मार्च और उसके बाद जुलाई से मध्य नवंबर तक की समय अवधि आपके पक्ष में रहेगी और इस दौरान आप अच्छा धन अर्जित करेंगे। आप कई ऐसे निर्णय लेंगे जो भविष्य में आपको आर्थिक लाभ पहुँचाएंगे। परंतु ध्यान रहे, अचानक और अप्रत्याशित रूप से होने वाले खर्चों के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। अतः धन की बचत भी आवश्यक है।

यदि आप किसी कंपनी, फर्म या संस्थान में निवेश कर रहे हैं तो यह फैसला आपको आर्थिक हानि दे सकता है। परिवार के ज़रुरी कामों में धन ख़र्च होगा ही। साथ ही परिवार में होने वाले समारोह में भी आपका अच्छा ख़ासा धन ख़र्च हो सकता है। इसलिए आर्थिक योजनाओं को अमल में लाकर कोई भी फैसला लें। किसी प्रकार का आर्थिक रिस्क न लें।


शिक्षा

इस वर्ष छात्रों को पढ़ाई में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। ख़ासकर जो छात्र कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं उन्हें दोगुना परिश्रम करना होगा। इस दौरान अपने लक्ष्य को केन्द्र मानकर ही पढ़ाई करें। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को आशा के अनुरूप परिणाम कम मिलेंगे। जो छात्र प्रोफेशनल स्टडी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए अप्रैल से जुलाई तक का समय सामान्य रूप से शुभ रह सकता है।

इसके अतिरिक्त जनवरी से लेकर अगस्त तक आप अपनी शिक्षा में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। हालाँकि इसके बाद का समय कम अनुकूल होगा इसलिए समय की क़ीमत को समझें और उसका सही इस्तेमाल करें। अन्यथा बाद में आपको इस बात का पछतावा हो सकता है।


पारिवारिक जीवन

वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार, कर्क राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा। इस वर्ष आपको फैमिली लाइफ में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। किसी मुद्दे को लेकर पारिवारिक जीवन में क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं माता जी की सेहत बिगड़ सकती है। इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखें। घरेलू समस्याओं को लेकर आप निराश रहेंगे। इस वर्ष आप घर से दूर भी जा सकते हैं।

घर की विपरीत परिस्थिति में आपको कुछ कदम उठाने होंगे। जैसे आपको अपने घर की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाना चाहिए। दूसरी बात आपके द्वारा ऐसा कोई भी कार्य न हो जिससे घर की प्रतिष्ठा में आंच आए या परिजनों के बीच दरार पैदा हो। साथ ही परिजनों के बीच सामंजस्य बने इस बात को ध्यान में रखकर कार्य करें। ऐसा नहीं है कि पूरे वर्ष परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार में ख़ुशियाँ भी आएंगी।


वैवाहिक जीवन एवं संतान


इस वर्ष आपको दांपत्य जीवन में मिले जुले परिणाम मिलेंगे। हालाँकि वैवाहिक जीवन के अधिकांश भाग में आपको ख़ुशियाँ मिलेंगी। जीवनसाथी और आपके विचारों में सामंजस्य दिखाई देगा। महत्वपूर्ण मुद्दों पर जीवनसाथी की राय आपको बहुत काम आएगी। हालाँकि जनवरी में आपको कुछ परेशानियाँ रह सकती हैं।

इस समय लाइफ़ पार्टनर और आपके बीच तकरार हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप अपना आपा न खोएँ और ठण्डे दिमाग से मसले को हल करें। मई से लेकर सितंबर तक का समय संवेदनशील रहेगा। इस दौरान आपको अपने दांपत्य जीवन में संभलकर चलना होगा। क्योंकि इस समय बात का बतंगड़ बन सकता है। फरवरी से मई तथा अक्टूबर-नवंबर तथा दिसंबर तक का समय आपके दांपत्य जीवन के लिए अच्छा रहेगा।


प्रेम जीवन

प्रेम राशिफल 2020 के अनुसार कर्क राशि के जातको के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस वर्ष आपके प्रेम जीवन में अनेक बदलाव आ सकते हैं। प्रियतम के लिए आप एक जिम्मेदार साथी बनेंगे। इस वर्ष आपको एक ऐसा प्रियतम मिल सकता है जो आपके लिए न केवल एक अच्छा लव पार्टनर होगा बल्कि एक बढ़िया दोस्त भी होगा। मध्य अप्रैल के बाद आपके प्रेम जीवन में आध्यात्मिक और मानसिक प्रवृत्तियों का समावेश देखने को मिल सकता है।

वहीं जो लोग शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस वर्ष उनका विवाह भी हो सकता है। प्रेम में विश्वास बनाएँ रखें और साथी की भावनाओं की कद्र करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे साथी आपके पास आने की बजाय दूर भागे। कहने का तात्पर्य है कि प्यार में मर्यादा का पालन करें।


स्वास्थ्य

इस वर्ष आपको अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। अपनी सेहत को प्राथमिकता दें और ऐसे खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें जो आपकी हैल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डालते हों। इस वर्ष आपको पित्त संबंधित बीमारियाँ जैसे कि शरीर में गर्मी बढ़ना, ज्वर बुखार, टाइफाइड, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना जैसी समस्याएं होने की संभावना है।

ऐसे में उन खाद्य पदार्थों से परहेज़ करें जिनकी तासीर गर्म हो। खान-पान के अलावा अपनी दिनचर्या में सुधार लाएँ। सुबह जल्दी उठें और योग व एक्सरसाइज़ करें। संभव हो तो रनिंग करें। आठ घंटे की नींद लेने के लिए रात्रि जल्दी सोएं। यदि आप मादक पदार्थों का सेवन करते हैं तो इसका आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लिहाज़ा नशीली चीज़ों का सेवन न करें।

वर्ष 2020 में किये जाने वाला विशेष ज्योतिषीय उपाय



शनिवार के दिन छाया पात्र का दान करना चाहिए

मंगलवार/शनिवार को श्री हनुमान चालीसा/बजरंग बाण/सुंदर कांड का पाठ करें

बालकों को गुड़-चना या बूँदी का प्रसाद बांटें

मंगलवार और शनिवार को मांस और मादक पदार्थों का सेवन न करें

ऊपर दिए गए उपाय आपकी अनेकों समस्याओं को दूर करेंगे और आप उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। हम आशा करते हैं कि आपके लिए साल 2020 नई उम्मीदों और ख़ुशियों से भरा हो।

कन्या राशिफल 2020

कन्या राशिफल

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार, इस वर्ष आपको धन के मामले से जुड़ी कोई ऐसी खबर सुनने को मिल सकती है जिसका आपको काफी लम्बे वक़्त से इन्तजार था। इसके अलावा इस साल आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ ही घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। संभव है कि जीवन में कुछ ऐसे रिश्ते भी वापस आ सकते हैं जिनके लौटने की आपको आशा नहीं थी। इस साल की शुरुआत में काम के प्रति ऊर्जावान महसूस करेंगे और महत्वाकांक्षी रवैया अपनाएंगे जिससे कार्यक्षेत्र पर प्रबल सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस साल के मार्च के महीने में बृहस्पति का मकर राशि में गोचर होने से विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में ख़ासा लाभ मिल सकता है, इस दिशा में कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। राहु आपके दशवें भाव में विराजमान होगा जिस वजह से कार्य की दिशा में कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं। बेहतर होगा कि आगे बढ़कर काम करें आपको अपनी मुश्किलों से उबरने का रास्ता स्वयं मिलेगा। आप निश्चित रूप से बेहद समझदार किस्म के हैं और इसीलिए हर परिस्थिति का सामना अपनी सूझ-बूझ के साथ करें।

ध्यान रखें कि मई माह में जमीन जायदाद से जुड़ा कोई फैसला ना लें क्योंकि ये वक़्त शनि और गुरु के वक्री होने का है। साल के इस माह में धन के निवेश से जुड़ा कोई फैसला ना लें। अगर आप अपनी जन्मभूमि से कहीं दूर रह रहे हैं तो साल के मध्य में वापस आने का संयोग बन सकता है। अगस्त माह में अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें और विशेष रूप से मानसिक तनाव की स्थिति में ड्राइविंग करने से बचें। आईये विस्तार से जानते हैं कि साल 2020 में जीवन के हर क्षेत्र में आपके लिए क्या रहेगा विशेष।


करियर

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार ये साल इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा बीतेगा। कार्य से जुड़े बहुत से ऐसे अवसर प्राप्त होंगें जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। मार्च के महीने में कार्य से संबंधितकोई भी बड़ा फैसला ना लें ये आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। कार्य की दिशा में विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं जो आपको नए लोगों के साथ जोड़ेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत की बदौलत ही आप बॉस की नजरों में प्रशंसा के पात्र बन सकते हैं। अगर नौकरी छोड़ने की सोच रहे हैं तो भूलकर भी साल के मध्य में ना छोड़े क्योंकि इससे आपको आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। करियर के लिहाज से साल का अंत आपके लिए नयी सौगातें लेकर आएगा।


आर्थिक जीवन

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार ये वर्ष आपके लिए धन के मामलों में काफी अच्छा रहेगा, साल की शुरुआत में किये गए निवेश फलदायी सिद्ध हो सकते हैं। जमीन से जुड़े मामलों में साल की शुरुआत या अंत में अच्छे समाचार मिल सकते हैं। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए ये साल काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। ध्यान रखें की साल के मध्य में किसी भी प्रकार का कोई निर्णय ना लें। जून के महीने में लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्कता बरतें। आपके नवम भाव में राहु के स्थापित होने की वजह से पिता के साथ जमीन जायदाद के मामलों को लेकर मतभेद होने की संभावना है। सितम्बर के महीने में आर्थिक लाभ की प्रबल स्थिति बन सकती है लेकिन अपने खर्चों पर काबू रखें। साल के अंत में आय में बढ़ोत्तरी हो सकती है। पिता या ससुर के साथ बिगड़े हुए रिश्ते सुधारने से आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी।


शिक्षा

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार, शनि आपके पंचम भाव में विराजमान होगा। इसलिए शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों को आलस घेर सकता है। साल की शुरुआत में यदि पढ़ाई के साथ-साथ अपने खर्चे निकालने के लिए नौकरी करना चाहते हैं तो इस दिशा में भाग्य आपका साथ देगा। चूँकि इस साल आपके पांचवें भाव का स्वामी बृहस्पति वक्री होगा इसलिए इस वक़्त पढ़ाई के लिए विषयों का चुनाव सोच विचारकर ही करें। सितम्बर के माह में उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग बन सकता है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति से बिना वजह ना उलझें। कुल मिलाकर शिक्षा के दृष्टिकोण से ये साल आपको मिलाजुला परिणाम दे सकता है।


पारिवारिक जीवन

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार, चूँकि शुक्र आपके अष्टम भाव में विराजमान होगा इसलिए साल की शुरुआत में परिवार की महिलाओं के बीच अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जमीन जायदाद के मामलों में छोटे भाई -बहनों के साथ वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। माता के साथ रिश्तों में खटास आने की वजह से मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य को समाज में उपलब्धि मिलने की वजह से परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा। सितम्बर के माह में पिता के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और परिवार में खुशियों का आगमन होगा। साल के अंत में परिवार से दूर विदेश यात्रा के लिए जा सकते हैं। देखा जाए तो पारिवारिक दृष्टिकोण से ये साल कन्या राशिवालों के लिए मिश्रित फल देगा।


वैवाहिक जीवन

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार, साल की शुरुआत में जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनेंगे और इस लिहाज से वैवाहिक जीवन अच्छा बीतेगा। अपने पार्टनर के साथ कहीं विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। हालांकि मार्च से सितम्बर तक पत्नी या प्रेमी- प्रेमिका के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, बेहतर होगा कि इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखें। साल के मध्य में जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। इस दौरान जीवनसाथी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुजारें और जहाँ तक हो सके प्यार से पेश आएं। विवाह योग्य लड़कों के लिए उनसे उम्र में बड़ी लड़की की शादी का प्रस्ताव आ सकता है।


प्रेम संबंध

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार, कन्या राशि के जातक इस साल अपने पार्टनर को अपने खुशमिजाज और मजाकिया स्वभाव से हमेशा खुश रखने का प्रयास करते हैं। अपने प्रेम संबंधों को और भी बेहतर बनाने के लिए अपने मन की बातों का इजहार अपने पार्टनर के साथ जरूर करें। साल के मध्य में ऐसे लोग जिनका अपने पार्टनर से अलगाव हो चूका है दोबारा से साथ आ सकते हैं। मई के बाद आपके प्रेमी के साथ आपकी दूरी बढ़ने की वजह से रिश्ते में खटास आ सकती है। हालाँकि साल के अंत में आपका प्रेम विवाह का योग बन रहा है, यानि की जिससे आप प्यार करते हैं उससे शायद शादी भी हो सकती है।


स्वास्थ्य

कन्या राशिफल 2020 के अनुसार, सेहत की दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए अति उत्तम रहेगा। इस वर्ष आप खुद को एनर्जी से भरपूर और तरोताजा महसूस करेंगे। भले ही इस साल आप कितनी भी भागदौड़ क्यों का करें लेकिन आपको कभी भी थकान महसूस नहीं होगी। मई के महीने में संभव है कि कोई पुरानी ठीक हो चुकी बीमारी फिर से परेशान करे। इसलिए यदि स्किन या नसों से जुड़ी कोई समस्या हो तो इसका इलाज जल्द से जल्द करवालें। बेहतर होगा कि अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें और जहाँ तक हो सके बाहर के खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें। साल के मध्य में मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल उतार-चढ़ाव भरा रहेगा।


बेहतर परिणामों के लिए कन्या राशि के जातक साल 2020 में करें ये उपाय :

नियमित रूप से महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का जाप करें।

अच्छे परिणामों के लिए श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का भी जाप करें।

गाय की पीठ पर तीन बार हाथ फेर कर उसे हरा चारा या हरी सब्जियां खिलायें।

11 वर्ष से छोटी कन्या या बहन, बुआ या मौसी को हरे रंग की सूट, चूड़ी या साड़ी उपहार स्वरुप भेंट करें।

ऐस्ट्रोकैम्प आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

वार्षिक राशिफल 2020

धनु राशिफल

वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार धनु राशि के जातकों को इस वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी तथा करियर में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। ग्रहों की दशाएँ आपके लिए अनुकूल हैं। इस वर्ष यात्रा करना आपके लिए लाभकारी साबित होगा। खासकर दूर की यात्राएँ आपके लिए अति शुभ होंगी। सामाजिक सेवा में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और ऐसा करने से आपको मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। इस राशिफल के द्वारा आप विस्तार से जानेंगे कि साल 2020 में आपका आर्थिक, करियर, स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक तथा प्रेम जीवन कैसा रहेगा?


करियर

धनु राशिफल 2020 यह कहता है कि इस वर्ष आपका करियर चमकेगा। करियर में ग्रोथ होगी। प्रमोशन, सैलरी में वृद्धि, मान-सम्मान आदि सब प्राप्त होगा। इसके पीछे आपकी मेहनत का तो हाथ होगा ही, साथ ही आपका भाग्य भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। हालाँकि इन सभी में आपकी मेहनत का प्रतिशत ज़्यादा होगा। परिस्थितियाँ विपरीत होने पर आप आसानी से उसे संभाल लेंगे। यदि आप नई नौकरी खोज रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। मल्टी नैशनल कंपनी में आपको जॉब करने का अवसर मिल सकता है। करियर के सिलसिले में विदेश जाने के योग बन रहे हैं।

यदि आप व्यापार से जुड़ें हैं तो उसमें भी आपका करियर सुनहरा है। विदेशी कंपनियों के साथ व्यापार में भी लाभ के अच्छे संकेत मिल रहे हैं हालांकि आपको साझेदारी के काम में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इस साल आपके अधूरे कार्य पूरे होंगे। नौकरी में सहकर्मियों से भी सहायता मिलेगी तथा वरिष्ठ अधिकारी भी आप को समर्थन देंगे। कार्यस्थल पर ऐसा कुछ न करें जिससे आपके कार्य और चरित्र पर प्रश्न चिह्न लगे।


आर्थिक जीवन

इस वर्ष धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। इस वर्ष आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इसके साथ ही आपकी निजि संपत्ति में भी वृद्धि होगी। हालाँकि कुछ अप्रत्याशित खर्चों को लेकर आप थोड़े परेशान भी रह सकते हैं, परंतु फिर भी आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। मार्च के अंत से जून के अंत तक का समय धन संचय के लिए उत्तम रहेगा और इस दौरान आप बचत कर पाने में सफल होंगे।

दीर्घ अवधि से ज्यादा अल्प अवधि के लिए किया गया निवेश फायदेमंद होगा। घर-परिवार में होने वाले समारोह में आपका धन ख़र्च होगा। यदि पैतृक संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट या कचहरी में है तो उसका फैसला आपके हक़ में आएगा। धन को उधार देते समय उस व्यक्ति या संस्थान के बारे में अच्छी तरह से जान लें, अन्यथा आपका वह पैसा मारा जा सकता है। वर्ष का अंत भी आपके आर्थिक पक्ष के लिए अनुकूल रहेगा।

शिक्षा

धनु राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम देगा। जनवरी से मार्च तक का समय काफी अच्छा रहेगा। आप अपनी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा मुकाम प्राप्त करेंगे और अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। आपका मन सहज रूप से शिक्षा के प्रति झुकाव महसूस करेगा। अप्रैल-जून का समय थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस समय आपका पूरा फोकस पढ़ाई पर रहना चाहिए।

जो विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें नौकरी पाने के अच्छे अवसर मिलेंगे और मध्य सितंबर के बाद आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में जबरदस्त सफलता हाथ लग सकती है। यदि आप किसी सिविल सर्विस, एसएससी, बैंकिंक या फिर अन्य प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।


पारिवारिक जीवन

साल 2020 की शुरुआत आपकी फैमिली लाइफ के लिए शानदार रहेगी। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। परिजनों के बीच प्रेम और एकता का भाव देखने को मिलेगा। घर में मंगल कार्य हो सकता है। गुरु का गोचर आपके द्वितीय भाव में होगा। इसलिए गुरु की कृपा आपके परिवार में बनी रहेगी। घर में धन-संपत्ति का आगमन होगा। समाज में परिजनों का मान-सम्मान बढ़ेगा।

घर में भाई-बहनों और माता-पिता का प्यार और आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा। हालाँकि काम के सिलसिले में आपको घर से दूर रहना पड़ सकता है। परंतु घर की हर ख़ुशी में शरीक़ होने का अवसर आपको प्राप्त होगा। परिजनों के साथ आप किसी तीर्थस्थल अथवा अन्य जगह घूमने जा सकते हैं। यदि छोटे-मोटे पारिवारिक मतभेदों को नज़रअंदाज़ करें तो यह साल आपके लिए शानदार साबित होगा।


वैवाहिक जीवन एवं संतान

इस वर्ष धनु राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा। साल की शुरुआत में गुरु की कृपा आपके दाम्पत्य जीवन में रहेगी। इससे आपकी मैरिड लाइफ़ निर्बाध रूप से चलती रहेगी। हालाँकि जीवनसाथी की सेहत को लेकर आप परेशान दिखाई दे सकते हैं। उनकी सेहत का ध्यान रखें। जनवरी से मार्च और उसके बाद जून का समय आपके वैवाहिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस समय आप अपने वैवाहिक जीवन का सुख भोगेंगे। जीवनसाथी का प्रेम और उनका सहयोग आपको मिलता रहेगा।

वार्षिक राशिफल 2020 के अनुसार पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि आपकी संतान के लिए काफी अच्छी रहेगी। संतान प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगी। यदि संतान विवाह योग्य है तो उसका विवाह होने की संभावना भी बन रही है। जो दंपत्ति संतान प्राप्ति की चाह रखते हैं उन्हें गुरु के आशीर्वाद से संतान की प्राप्ति होगी।


प्रेम जीवन

धनु राशि के जातकों को इस वर्ष प्रेम जीवन में सुकून मिलेगा। प्रियतम के साथ कई अविस्मरणीय लम्हों को जीने का अवसर मिलेगा। लव पार्टनर आपकी भावानाओं की कद्र करेगा और आप भी उन्हें समझेंगे। किंतु इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपके प्रेम में अहम न अाने पाए। क्योंकि यह आपके रिश्ते को कमज़ोर कर सकता है। अपने प्यार के रिश्ते को महत्व दें।

इस वर्ष हो सकता है कि आपका कोई दोस्त आपके दिल को अच्छा लगने लगे। उसकी ओर से भी आपको सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। वर्ष के मध्य में आपके प्रेम जीवन में रोमांस और कामुकता का प्रभाव रह सकता है। हालाँकि फिर भी मर्यादा की सीमा को न लांघें। अविवाहित जातकों को प्रेम विवाह की सौगात मिल सकती है।


स्वास्थ्य

साल 2020 में आपकी सेहत सामान्य रहेगी। वर्ष के अधिकांश समय आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी। हालाँकि मौसम परिवर्तन के समय होने वाले संक्रमण से आपको बचना होगा। आपको कभी-कभी घबराहट या मानसिक बेचैनी की समस्या हो सकती है। जनवरी मार्च और उसके बाद 20 नवंबर तक का समय आपकी सेहत के लिए शानदार रहने वाला है। इस समय आप एक दम फिट रहेंगे। अच्छी सेहत से न केवल आपका आत्म-विश्वास बढ़ेगा। बल्कि इससे आपकी प्रोडक्टिविटी में भी इज़ाफ़ा होगा। इसके साथ ही मन में सकारात्मक विचार आएंगे।

यदि आप अपनी सेहत को ऐसे ही दुरुस्त बनाकर रखना चाहते हैं तो आपको अपनी दिनचर्या और खाने-पीने की आदत में बदलाव करने होंगे। इसके लिए आप अच्छे डाइटीशियन की सलाह भी ले सकते हैं। रही बात दिनचर्या की तो आपको जल्दी सोने और जल्दी उठने की आदत डालनी होगी। खाना समय पर खाएँ। सुबह जल्दी उठकर योग-प्राणायाम, एक्सरसाइज या रनिंग करें।


उपाय

प्रत्येक शनिवार छाया पात्र का दान करें।

किसी धार्मिक स्थान पर सुबह-सुबह जाकर साफ सफाई का कार्य करें।

चीटियों और मछलियों को आटा खिलाएँ।

महाराज दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करें।

सूर्य देव को तांबे के पात्र में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें।

ऊपर दिए गए उपाय आपकी अनेकों समस्याओं को दूर करेंगे और आप उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। हम आशा करते हैं कि आपके लिए साल 2020 नई उम्मीदों और ख़ुशियों से भरा हो

मकर राशिफल 2020

मकर राशिफल

मकर राशिफल 2020 के अनुसार मकर राशि के जातकों को इस साल हर क्षेत्र में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। संभव है कि आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपके करीबियों और मित्रों को ना पसंद आये लेकिन इसके वाबजूद भी ये आपकी जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक साबित होगा। इस दौरान परोपकारी कार्यों के प्रति आपका रुझान होगा और लोगों की मदद के लिए सामने आएंगे। मानसिक तनाव और बैचनी का शिकार हो सकते हैं, ऐसी स्थिति में धैर्य से काम लें और अपना संयम बनाएं रखें। धन निवेश के मामलों में सोच विचारकर ही फैसले लें।

साल 2020 में शनि का मकर राशि में गोचर होने से आपको कुछ विशेष मामलों में बेहद लाभ मिल सकता है। खासतौर से बिजनेस में सफलता मिलेगी, पराक्रम में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल जरूर मिलेगा। इसी साल 30 मार्च को बृहस्पति का मकर राशि में गोचर होने से, ये आपके प्रेम संबंध, वैवाहिक जीवन, व्यापार, शिक्षा और मान सम्मान में वृद्धि करेगा। इसके बाद 14 मई को बृहस्पति वक्री होकर 30 जून को पुनः धनु राशि के बारहवें भाव में स्थापित होगा। इसके फलस्वरूप आपके खर्चों में अनायास ही वृद्धि हो सकती है। इस दौरान अपने स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखें। गौरतलब है की 13 सितंबर को बृहस्पति मार्गी होकर 20 नवंबर को फिर से मकर राशि में स्थापित होंगें। ये समय आपके लिए हर प्रकार से अनुकूल रहेगा। सितंबर के मध्य में राहु आपके छठें भाव में विराजमान होगा। इस दौरान आपके शत्रु पराजित होंगें और पुनः राहु का पांचवें भाव में गोचर करने से ये आपको शिक्षा और संतान सुख की दिशा में परेशानियां दे सकता है। इस साल विदेश यात्रा पर जाना संभव हो सकता है।


करियर

मकर राशिफल साल 2020 के अनुसार, इस साल आप अपने काम-काज को लेकर ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं। इतना ही नहीं इस राशि वालों को कार्यक्षेत्र में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। करियर को लेकर इस साल ख़ासा परेशान रह सकते हैं। इस दौरान शनि की साढ़ेसाती आपके ऊपर शुरू होगी। फलस्वरूप पिछले साल के मुकाबले इस साल कोई भी काम करने के लिए काफी मेहनत लग सकती है, लेकिन इसके बाबजूद भी अच्छे परिणाम मिलने के आसार कम है। पूरे साल आर्थिक तंगी, चिंता का मुख्य कारण बनी रहेगी। हालांकि आपको कार्य के सिलसिले में विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। इस साल के अंत में कड़ी मेहनत के बाद कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है। एक बात और ध्यान रखने की जरूरत है कि घरवालों के साथ बात करते समय शांतिपूर्ण रवैया अपनाएं। वहीं आपके उग्र स्वभाव से आपके जीवनसाथी एवं परिवार के दूसरे लोगों के साथ आपकी अनबन होने की संभावना है।



आर्थिक स्थिति

साल 2020 मकर राशि के जातकों के लिए काफी उथल-पुथल भरा रह सकता है। इस साल आर्थिक जीवन मे स्थिरता का अभाव होगा। इसके अलावा आपकी रुचि आध्यात्मिक एवं समाज कल्याण कार्यों के प्रति हो सकती है। व्यर्थ चीजों पर पैसे खर्च करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। जमीन जायदाद के मामलों में मार्च के महीने में लाभ प्राप्त हो सकता है। लिहाजा परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा। अप्रैल के मध्य में आय में बढ़ोतरी हो सकती है, इस कारण आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना है। इस दौरान कई रुके हुए कार्य पूर्ण होने का भी योग बन रहा है।


परिवार एवं प्रेम सम्बंध

साल 2020 मकर राशिफल के अनुसार, पारिवारिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए निराशाजनक साबित हो सकता है। इस दौरान परिवार वालों के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न होने से मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं। हालाँकि मई माह में परिवार में खुशियों का आगमन होगा और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा वक़्त बीतेगा। अगर आप अपनी परेशानी की वजह से पीछे हटे तो परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल में कमी आएगी। इस साल परिवार में किसी खास उत्सव की वजह से व्यस्तता बढ़ेगी। इस दौरान हर समस्या में आपको अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही माता पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जाना हो सकता है। वहीं आपका रिश्ता अपने भाई-बहन के साथ अच्छा बना रहेगा। समाज में मान सम्मान और रुतबे में बढ़ोत्तरी होगी


शिक्षा

साल 2020 मकर राशि के जातकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में ख़ासा निराशाजनक साबित हो सकता है। आपको इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी, सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अथक परिश्रम करनी होगी। हालांकि साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी साबित होगी, लेकिन धीरे-धीरे आपके जीवन में काफी परेशानियाँ आ सकती हैं। किसी महिला से संभल कर दोस्ती करें वरना वह किसी मुसीबत का कारण बन सकती है। साथ ही महिला दोस्त की वजह से व्यर्थ के ख़र्चे बढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से पढ़ाई में ठीक से मन नहीं लगेगा। इंजीनियरिंग से जुड़े छात्रों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा। भविष्य में धन से सम्बंधित कोई समस्या न आए इसलिए अभी से धन का सही उपयोग करें। इस वर्ष आपको आपके हर निर्णय पर परिवार से भी पूर्ण मदद मिलेगी।


स्वास्थ्य

साल 2020 मकर राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ परेशानी भरा रह सकता है। साल की शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बनी रहेंगी, स्वास्थ्य को लेकर कुछ दबाव महसूस करेंगे। इस दौरान आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती होने की वजह से थकान और बैचनी का अनुभव होगा। इसके कारण घुटन भी महसूस होगी जो बाद में और बढ़ सकती है। हालांकि आपके लिए अप्रैल माह अतिउत्तम रहेगा। इस दौरान किसी प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानी नहीं आएगी। इस साल का अंत आपके लिए कष्टकारी बीत सकता है, इस दौरान किसी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। बहरहाल अपने खान-पान व आराम का विशेष ध्यान रखें।



उपाय

साल 2020 में आने वाली परेशानियों से खुद को बचाने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं:

आर्थिक मामलों में सुधार के लिए बेहतर होगा की व्यर्थ खर्चे ना करें।

किसी भी कार्य को अधूरा ना छोड़े।

जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय माता-पिता से पूछकर ही लें।

नियमित रूप से दुर्गाशप्तशती का पाठ जरूर करें।

गाय को आटा और मिश्री खिलाएं।

अपने साथ किसी हरे रंग का फूल या कपड़ा रखें।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। ऐस्ट्रोकैम्प आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

मीन राशि 2020

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए साल 2020 काफी शुभ है। इस साल आपको अनेकों अच्छी सौगातें मिलेंगी। करियर में आगे बढ़ने के साथ ही आपकी पारिवारिक स्थिति भी अच्छी होगी। इस वर्ष आपकी राशि का स्वामी बृहस्पति 30 मार्च तक आप के दशम भाव में उपस्थित रहेगा उसके बाद यह आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में मकर राशि में गोचर करेगा। यह स्थिति आपकी संतान के लिए बहुत अच्छी रहेगी। इस वर्ष आप परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर किसी बिजनेस की शुरुआत करने की संभावना है। शनिदेव वर्ष की शुरुआत में आपके एकादश भाव में अपनी राशि में आ जाएंगे जिसके बाद आपके सारे बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे।। छोटे मोटे विवादों को छोड़कर हर दृष्टि से यह साल आपके लिए अनुकूल है। आइए जानते हैं कि जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में इस वर्ष आपका कैसा प्रदर्शन रहेगा।


करियर

साल 2020 में मीन राशि वालों का करियर बुलंदियों पर रहेगा। साल की शुरुआत से ही आपको अपने काम में प्रगति देखने को मिलेगी। आॅफिस में हर तरफ आपके काम की तारीफ होगी। आपकी कंपनी का हेड आपके काम से खुश होकर आपका प्रमोशन कर सकता है। वहीं व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को साल की शुरुआत में थोड़ा परेशानी का

सामना करना पड़ सकता है। काम में घाटा होने के साथ ही उधारी भी बढ़ सकती है। लेकिन अप्रैल के बाद स्थिति कंट्रोल में आ जाएगी। इसके बाद मार्किट में आपके काम की मांग भी बढ़ेगी और आपकी आमदनी में वृद्धि भी होगी। आप में से कुछ लोगों को इस वर्ष पदोन्नति मिल सकती है। किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर आॅफिस के सीनियर लोगों के साथ आप विदेश जा सकते हैं। शेयर बाजार तथा सट्टा व्यापार में निवेश करने वालों को भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों के करियर के लिए यह वर्ष काफी अच्छा साबित हो सकता है।


आर्थिक जीवन

आर्थिक रूप से मीन राशि वालों के लिए यह साल काफी अच्छा रहेगा। नौकरी के नए अवसर मिलने से आपकी घर की स्थिति में काफी सुधार होगा। सालों से जो धन रूका हुआ था वो इस वापस आएगा। साल की शुरुआत में ही 24 जनवरी को शनिदेव आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेंगे इसके बाद आप जिस चीज में हाथ डालेंगे सफलता आपके कदम चूमेगी। आय के स्रोतों को बढ़ाने में इस वर्ष आप निरंतर प्रयास करेंगे जिसके चलते आपको सफलता भी हाथ लगेगी। इसके अतिरिक्त विदेशी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को काफी मुनाफा होगा। मई से लेकर जुलाई तक के बीच में आपको विदेशों से कई कंपनियों के आॅफर आएंगे। आप को एक से अधिक माध्यमों से धन लाभ होने की संभावना बनेगी। सिंतबर महीने में प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर आपका खासा रुझान रहेगा। घर या आॅफिस को इस वर्ष आप किराए पर देंगे जिससे आपको लाभ मिलेगा। साल के आखिरी महीनों में आपको अपने परिवार में मांगलिक कार्यों पर धन खर्च करना पड़ सकता है। इसलिए शुरू से ही आपना हाथ टाइट रखें।



शिक्षा

मीन राशि के छात्रों को इस साल की शुरुआत में ही कई शुभ समाचार मिलने के संयोग हैं। शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ने के साथ आप कई नए कोर्स ट्राई करेंगे। लंबे समय से आप विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस वर्ष आपका यह सपना पूरा हो सकता है। इस दौरान आपका काफी पैसा भी खर्च होगा। दसवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को काफी बेहतर रिजल्ट मिलेंगे लेकिन अंहकार में आकर आप अपना आपा खो सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को साल के मध्य में थोड़ा मुश्किल हो सकती है। लेकिन साल के अंत तक सब सही हो जाएगा। मार्च और उसके बाद का समय आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा और इस दौरान आपको आशा अनुरूप परिणामों की प्राप्ति होगी। कानून, मीडिया, सिविल इंजीनियरिंग, साइंस और आध्यात्मिक विषयों के शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए वर्ष काफी उन्नति दायक रहेगा।


पारिवारिक जीवन

मीन राशि वालों की पारिवारिक स्थि​ति में साल 2020 में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। जीवनसाथी के साथ अनबन होने के साथ ही परिवार में भी विवाद हो सकता है। हालांकि साल के शुरू में ही ससुराल पक्ष में आपका औहदा बढ़ेगा लेकिन मायके में बड़े भाई-बहनों के साथ विवाद हो सकता है। इस वर्ष आप कोई नया घर या प्रापॅर्टी खरीदेंगे जिसके चलते

परिवार के ही कुछ लोग अंदर ही अंदर चिढ़ेंगे और आपके खिलाफ बातें बनाएंगे। ऐसी बातों को गंभीरता से लेने की बजाय उन्हें इग्नोर करना ही आपके लिए सही रहेगा। आॅ​फिस के काम में भी अधिक व्यस्त रहेंगे जिससे घर परिवार में समय कम दे पाएंगे। यह भी कहीं न कहीं रिश्तों में दरार डालने का काम करेगा। मध्य सितंबर के बाद राहु का गोचर तीसरे स्थान में होने से पारिवारिक जीवन में ख़ुशियाँ लौट आएंगी। इस वक्त अपने घर की शांति के लिए किसी मांगलिक कार्य को संपन्न कराएंगे या कोई पूजा पाठ करेंगे। साल के अंत में आप घर के बड़ों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों में अधिकांश लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सकते हैं इसलिए आप सर्तक रहें।


प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में इस वर्ष आपको कई अजीबो गरीब परिणाम मिलेंगे। इस वर्ष आप अपने पार्टनर को लेकर कुछ ऐसे अनुभवों का सामना करेंगे जो आपने आज तक नहीं किया है। पार्टनर के साथ किसी विदेश यात्रा पर जाएंगे और वहां आपके बीच में नजदीकियां आएंगी। जबकि शादीशुदा लोगों के रिश्ते में थोड़ी चुनौती आ सकती है। परिवार का कलह

आपके रिश्ते के बीच में आ सकता है। जिसके चलते आपका रिश्ता गलतफहमी या अफवाहों का शिकार हो सकता है। जो लोग निसंतान हैं, उन्हें इस दौरान संतान की प्राप्ति भी हो सकती है। यह संतान आपके रिश्ते में खुशियां लाने के साथ आपके परिवार के माहौल को भी सकारात्मक बनाएगी। सितंबर का महीना जीवनसाथी के साथ आपके प्रेम को बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। पत्नी और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आप काफी निवेश करेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे और हो सकता है कि इस वर्ष आप उनके साथ किसी विदेश यात्रा पर जाएं।


स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से मीन राशि वाले साल की शुरुआत में ही सर्तक हो जाएं क्योंकि इस साल आपके स्वास्थ्य में काफी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। आॅफिस के तनाव के चलते आप मानसिक रोग के शिकार हो सकते हैं। पेट के रोगी के लिए साल का मध्य सही नहीं है। इस दौरान अगर आपने अपने खानपान पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो आपको पेट का अल्सर हो सकता है। यदि आप पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो संतुलित डाइट लें और नियमित योगा और व्यायाम करें। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो स्वास्थ्य की अनदेखी न करें।


उपाय

अपने घर के आंगन में तुलसी का पेड़ लगाएं।

बृहस्पतिवार के दिन केले की पेड़ की पूजा करें या उसमें जल चढ़ाएं।

योग्य ब्राह्मणों को भोजन कराएं तथा दक्षिणा दें।

गाय को नियमित रोटी खिलाएं।

मंगलवार वाले दिन मदिरापान और मांसाहार से परहेज करें।

वृषभ राशिफल 2020

वृषभ राशिफल
वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार ये साल आपके लिए 
मध्यम फलदायी साबित होने वाला है। वृषभ राशि के जातकों का शनि ढैय्या इस साल की शुरुआत में ख़त्म होगा। इस राशि वाले इस साल अनिष्टकारी अष्टमा शनि के प्रभावों से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगे। इस साल शनि आपकी राशि के नौवें भाव में 24 जनवरी को विराजमान होगा। साल की शुरुआत में राहु आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा और पुनः 23 सितम्बर को ये आपके प्रथम भाव में स्थित होगा।


30 मार्च को बृहस्पति मकर राशि के नौवें भाव में प्रवेश करेगा। इसके बाद 30 जून को पुनः ये धनुराशि में पश्चगामी होकर प्रवेश करेगा और मकर राशि के नौवें भाव में प्रत्यक्षदर्शी होगा। 31 मई से 8 जून तक शुक्र दूसरे भाव में अस्त रहेगा। आईये आपको विस्तार से बताते हैं कि वृषभ राशिफल के अनुसार साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा।


आर्थिक स्थिति

साल 2020 की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहेगी। आप 24 जनवरी तक शनि ढैय्या के प्रकोप में रहेंगे। चूँकि इस साल आपके नौवें भाव का स्वामी शनि मकर राशि में ही विराजमान रहेगा इसलिए भाग्य आपके साथ होगा। इस साल शुरुआती कुछ महीनों और जुलाई से अक्टूबर में आय के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। अप्रैल से जुलाई के बीच में वृषभ राशि के स्वामी शुक्र के प्रथम भाव में रहने की वजह से मालव्य योग बन रहा है। ये एक शुभ योग है जो जीवन में सुख और भोग लाता है। आपकी राशि में बनने वाले इस योग की वजह से ये वक़्त आपके जीवन के लिए कुछ खुशगवार साबित होगा।


चूँकि इस साल 2 सितंबर तक राहु आपके दूसरे भाव में विराजमान होगा इसलिए पैसों के लेनदेन के मामलों में थोड़ी सतर्कता बरतें। हालांकि साल के मध्य में आपकी आर्थिक स्थिति लाभकारी सिद्ध होगी। ये लाभ अप्रत्याशित या प्रत्याशित दोनों हो सकते हैं जैसे कहीं फंसा हुआ पैसा एक लंबे अरसे के बाद अचानक से मिल सकता है। अगस्त और सितम्बर का माह जमीन जायदाद के क्षेत्र में निवेश के लिए सबसे ज्यादा उत्तम सिद्ध होगा। अगर किसी विदेशी कंपनी से आपकी संधि है तो ये आपके लिए इस साल बेहद लाभकारी होगा, आय के क्षेत्र में भारी इजाफ़ा होगा। सितंबर के महीने में राहु का मिथुन से वृषभ राशि में गोचर आपको धन के मामलों में काफी ज्यादा लाभ प्रदान करेगा। जहाँ तक आर्थिक मामलों का सवाल है तो ये साल आपको मिलाजुला फल देगा।



स्वास्थ्य

जैसा की हम सभी जानते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का वास होता है। अगर आप स्वस्थ और फिट हैं तभी आप अपने जीवन में अच्छी चीजों के आगमन का स्वागत कर सकते हैं। इस साल की बात करें तो कुछ महीनों को छोड़कर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। सिर्फ साल की शुरुआत और अंत में अपनी सेहत का ध्यान रखें बाकी ये साल स्वास्थ्य के हिसाब से बेहतर गुजरेगा। शनि के मकर राशि में गोचर के दौरान अप्रैल महीने में अपने पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। साल के मध्य में अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। चूँकि शुक्र आपके छठें भाव में विराजमान होगा इसलिए इसका दुष्परिणाम आपके जीवनसाथी की सेहत पर पड़ सकता है। आपके लिए ये साल सेहत के मामलों में बेहतर गुजरेगा।


कार्यक्षेत्र

इस साल 24 जनवरी तक शनि की ढैय्या होने की वजह से कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि शनि की ढैय्या ख़त्म होने के बाद कार्य की दिशा में आपको कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। 24 जनवरी के बाद जॉब में परिवर्तन के प्रबल संयोग हैं, इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। फ़रवरी के माह में आय के नए मार्ग प्रशस्त होंगें और नौकरी में तरक्की मिलेगी। मार्च और अप्रैल के माह में कार्य को लेकर यात्रा की संभावना बन सकती है, विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं। जून से अगस्त के महीने में किसी विदेशी स्रोत से संधि और बाद में अक्टूबर से नवंबर के महीने में अच्छे लाभ होने की उम्मीद है। बिजनेस और कार्यक्षेत्र की दिशा में थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है। आपके दशवें भाव का स्वामी शनि इस साल नौवें भाव में विराजमान रहेगा। अगर आपका खुद का बिजनेस है तो इस दिशा में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा नुकसान हो सकता है। बिजनेस के विस्तार के लिए कुछ जरूरी कदम उठा सकते हैं। बिजनेस के कार्य से मार्च से मई के महीने में यात्रा पर जाने का योग है। इस साल सितम्बर के मध्य में अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है, कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र और बिजनेस के लिहाज से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।


शिक्षा 


वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, इस राशि के विद्यार्थियों को इस साल शिक्षा के क्षेत्र में मिलाजुला लाभ मिलेगा। शनि के आठवें भाव में विराजमान होने की वजह से इस साल की शुरुआत का वक़्त आपके पक्ष में नहीं होगा, इस वजह से परिणाम देर से मिल सकते हैं। हालाँकि ऐसे विद्यार्थी जो रिसर्च के एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं उनके लिए ये साल काफी अच्छा बीतेगा और वो एक विजेता के रूप में उभर कर सामने आएंगे। मार्च से जून के दौरान वृषभ राशि का छठा भाव राहु, शनि और मंगल से प्रभावित होंगें और बृहस्पति दुर्बल रहेगा। इसलिए ये समय प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति उत्तम परिणाम देने वाला सिद्ध हो सकता है। सितम्बर से अक्टूबर का महीना प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए अत्यंत फलदायी सिद्ध होगा। शनि और मंगल दोनों अनिष्टकारी ग्रह प्रतिस्पर्धा के छठें भाव को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करेंगें। हम कह सकते हैं कि इस साल के मध्य में शनि और मंगल का प्रत्यक्ष पहलू वृषभ राशि के छठें भाव में होने की वजह से ये समय आपके लिए शुभ बीतेगा।



पारिवारिक जीवन

वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, आपके चौथे भाव के स्वामी सूर्य के आठवें भाव में विराजमान होने की वजह से पारिवारिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए थोड़ा निराशाजनक साबित हो सकता है। इस साल राहु के आपके दूसरे भाव में विराजमान होने की वजह से किसी प्रकार का अशुभ समाचार मिल सकता है और लंबे वक़्त से जिन खुशियों के आने का आपको इंतज़ार था उसमें भी देरी हो सकती है। घर का कोई सदस्य आपके जीवन में अड़चन पैदा कर सकता है। मार्च से अप्रैल के माह में परिवार में किसी का आगमन या बच्चे का जन्म हो सकता है। मार्च से जुलाई के महीने में शादी कर सकते हैं या परिवार के किसी अन्य सदस्य का विवाह संपन्न हो सकता है। इस साल आप अपने जमीन और प्रॉपर्टी का विस्तार करेंगे या नया खरीद भी सकते हैं। सितम्बर के माह में पिता के साथ अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगें और दूसरी तरफ सितम्बर से अक्टूबर के महीने में शत्रु पराजित होंगें। पारिवारिक दृष्टि से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।


वैवाहिक जीवन

वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, साल की शुरुआत में मंगल के सातवें भाव में विराजमान होने की वजह से वैवाहिक जीवन में मतभेद हो सकते हैं। हालाँकि इस दौरान ऊर्जादायक मंगल ग्रह की वजह से आप आपके जीवनसाथी में विशेष ऊर्जा महसूस करेंगे। लेकिन एक दूसरे के साथ वक़्त बिताने के कम ही अवसर प्राप्त होंगें। मार्च से जून के महीने में अपने जीवनसाथी के साथ किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल पर भी यात्रा के लिए जाना हो सकता है। अगर आप इस साल शादी करने की सोच रहे हैं तो अप्रैल से जून का महीना इस कार्य के लिए उत्तम रहेगा। अगस्त के महीने में आपके एक से ज्यादा अफेयर हो सकते हैं या फिर जीवनसाथी के साथ रोमांस में वृद्धि होगी। इस साल के अंत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नए शादीशुदा जोड़े को इस माह के मध्य में बच्चे का जन्म अपेक्षित है या फिर गर्भधारण से जुड़ी खबर भी मिल सकती है। वैवाहिक दृष्टिकोण से ये साल आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा।


प्रेम संबंध

वृषभ राशिफल 2020 के अनुसार, प्रेम संबंधों में इस साल निराशा का सामना करना पड़ सकता है। इस साल आपके पार्टनर के साथ आपकी वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, बेहतर होगा क़ि ऐसी परिस्थिति से बचें। साल की शुरुआत में आपके पहले भाव का स्वामी शुक्र नौवें भाव में विराजमान होगा जो दर्शता है कि साल के कुछ शुरुआती महीनों में आप अपने पार्टनर के साथ किसी लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने प्रेमी के प्रति बेशक प्यार और भावुकता का अनुभव करेंगे लेकिन इसके वाबजूद भी आप दोनों के बीच कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए ये साल आपके लिए निराशाजनक बीत सकता है। हालाँकि मार्च से अप्रैल के वक़्त आपके पहले भाव में मालव्य योग होने की वजह से और शुक्र पर बृहस्पति के प्रत्यक्ष पहलु होने की वजह से अनिष्टकारी ग्रह थोड़े शांत रहेंगे जिस वजह से आपके जीवन में थोड़ी शान्ति का माहौल बन सकता है। इस दौरान यदि आप नए प्यार की तलाश में हैं तो ये समय आपके लिए सबसे ज्यादा फलदायी रहेगा। अगस्त के माह में और बाद में अक्टूबर से नवंबर के महीने में आपके कुछ अफेयर हो सकते हैं या अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त गुजार सकते हैं। ऐसा राहु का मिथुन से वृषभ राशि में गोचर की वजह से होगा, देखा जाए तो ये साल आपको प्रेम के मामले में निराश कर सकता है।


अच्छे परिणामों के लिए साल 2020 में वृषभ राशि के जातक करें ये उपाय :


11 साल की उम्र से छोटी कन्याओं को सफ़ेद मिष्ठान जैसे कि चावल की खीर, मिश्री या बताशे खिलाएं।

प्रसाद खिलाने के बाद उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लें।

नियमित रूप से गाय को चारा खिलाएं।

उम्मीद है ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। वर्ष 2020 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

कुंभ राशि 2020

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को साल 2020 में हर क्षेत्र में मिलेजुले परिणाम ​मिलेंगे। कदम-कदम पर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। यदि आप अपनी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ लगे रहेंगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी। 24 जनवरी 2020 को आप की राशि का स्वामी ग्रह शनि, मकर राशि में बारहवें भाव में कदम रखेगा और पूरे

वर्ष इसी स्थिति में रहेगा। इस परिवर्तन से साफ पता चलता है कि इस वर्ष आप काफी यात्राएं करेंगे और आप आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रयास भी करेंगे। करियर और शिक्षा के क्षेत्र में आपको मन मुताबिक परिणाम मिलने की उम्मीद है। जबकि आर्थिक स्थिति थोड़ी अव्यवस्थित रहेगी। 27 दिसंबर से साल के अंत यानि कि 31 दिसंबर तक अपनी सेहत

का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने का खतरा है। आइए जानते हैं इस वर्ष कुंभ राशि वाले किस क्षेत्र में कैसा काम करेंगे और आपके सितारे इस साल कितने बुलंद रहेंगे।


करियर

आपके सितारे बोलते हैं कि ​करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको काफी हाथ-पैर मारने पड़ेंगे। लेकिन अच्छी बात यह है कि मेहनत करने के बाद आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी करने वालों को अच्छे रिजल्ट मिलने के योग हैं। साझेदारी में बिजनेस करने वाले अपने पार्टनर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। हालांकि जनवरी से 30 मार्च और 30 जून

से 20 नवंबर के बीच का समय बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा है। यह वक्त निवेश की दृष्टि से भी शुभ है। आॅफिस का तनाव घर की पारिवारिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। इसलिए आॅफिस की कोई बात घर पर न बताएं, खासकर अपने जीवनसाथी के साथ बिलकुल साझा न करें। जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच आप आॅफिस के काम के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं। यदि आप किसी प्रॉजेक्ट पर काम करें तो उसमें जरा भी लापरवाही न बरतें अन्यथा आपकी नौकरी को खतरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ लोगों की बुराई करना या गॉसिप्स में पड़ना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। साल के अंत में बॉस आपके काम से खुश होंगे और इस वक्त आपकी पदोन्नति भी हो सकती है।


आर्थिक स्थिति

कुंभ राशि के जातकों को हम अभी से ही आगह कर रहे हैं कि साल 2020 में किसी भी क्षेत्र में बड़ा निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें या किसी जानकार की मदद ले लें। आपकी राशि में राहु के विराजमान होने से साफ योग बन रहे हैं कि इस वर्ष आपको कोई बड़ी हानि हो सकती है। नौकरी में उतार-चढ़ाव के चलते आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है। साल की शुरुआत से ही आपके खर्चें बढ़ेंगे। बच्चों की पढ़ाई और ए​डमिशन को लेकर भी इस वर्ष आपको अच्छी खासी चपत लगने वाली है। मार्च के बाद आपकी स्थिति में थोड़ा बदलाव आएगा। 30 मार्च से 30 जून के बीच गुरु बृहस्पति का गोचर बारहवें भाव में होने से आपके पास आय के स्रोत बढ़ेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। किसी परिचित को कर्ज देने से पहले विचार विमर्श कर लें। इस वर्ष आपकी आय नियमित रहेगी लेकिन आप उसका सदुपयोग नहीं कर पाएंगे। किसी करीबी मित्र से सालों बाद मुलाकात होगी उसके साथ मिलकर आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे।


शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष काफी अनुकूल रहेगा। पढ़ाई के प्रति आकर्षण महसूस करने के साथ ही आप शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। जो लोग पढ़ाई छोड़ चुके हैं और फिर से शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए भी साल 2020 शुभ है। साल की शुरुआत में ही आप शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम रखेंगे। हालांकि मध्य सितंबर तक राहु का गोचर पंचम भाव में रहने से शिक्षा के क्षेत्र में आपको कई रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। किसी करीबी मित्र के साथ आप प्रतिस्पर्धी महसूस करेंगे। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डॉक्टर, इंजीनियर, फाइनेंस और मीडिया की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए साल विशेष रूप से फलदायी सिद्ध होगा। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी शिक्षा में शॉर्टकट अपनाने से बचें अन्यथा निराशा हाथ लगेगी।



पारिवारिक जीवन

कुंभ राशि वालों का साल 2020 में पारिवारिक जीवन काफी अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी का इस साल आपको न सिर्फ पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी साथ मिलेगा। परिवार में जमीनी मामले को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म होगा। विवाहित लोगों को साल की शुरूआत में ससुराल में बहुत प्यार मिलेगा। किसी भी बड़े फैसले को लेने

से पहले आपकी राय को जरूरी समझा जाएगा। साल का मध्य थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। काम की व्यस्तता के चलते आप परिवार के साथ वक्त नहीं बिता पाएंगे। जिसके चलते तनाव और छोटा मोटा-विवाद हो सकता है। इस साल बड़े भाई के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। यदि पैसों को लेकर कोई बात हो तो अपनी वाणी पर संयम बरतें। मध्य सितंबर के बाद राहु का गोचर आप के चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक शांति में कुछ ग्रहण लग सकता है। इस दौरान आप अपने घर में कथा, हवन या किसी मांगलिक कार्य को संपन्न करवाएंगे। साल के अंत में आप नया घर या गाड़ी खरीद सकते हैं।



प्रेम जीवन

इस साल आपके प्रेम जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। साल की शुरुआत से ही आपका रिश्ता गलतफहमी का शिकार हो सकता है। किसी करीबी दोस्त या किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से रिश्तों में दरार पड़ना तय है। इसलिए जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे पर विश्वास रखें और सारी बातें आपस में शेयर करें। वहीं वैवाहिक जीवन में आपको बड़ो का आर्शीवाद मिलेगा। जीवनसाथी के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। इस साल शादी की सालगिरह पर पार्टनर को सोने की चीज गिफ्ट करें, इससे आपके रिश्ते में नजदीकियां तो आएंगी ही साथ ही प्यार भी बढ़ेगा। बच्चों की ओर से यह साल आपके लिए थोड़ा निराशापूर्ण रहेगा। बच्चे आपकी बात काटने के साथ ही गलत संगत का शिकार हो सकते हैं। पढ़ाई को लेकर भी बच्चे बोरियत महसूस करेंगे जिस वजह से उनके परिणाम अच्छे नहीं आएंगे। साल के अंत में आप बच्चों को बोर्डिंग स्कूल में डाल सकते हैं या उनके बेहतर भविष्य के लिए कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं।


स्वास्थ्य

इस साल आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो अपनी सेहत की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लें। यदि आप अस्थमा के मरीज हैं तो अपना इनहेलर साथ ले जाना न भूलें। यदि आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ज्यादा तनाव न लें। नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस साल आपके बच्चे आपके स्वास्थ्य के प्रति काफी गंभीर हो सकते हैं। फरवरी से मई के बीच आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। तनाव के चलते आप किसी बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं। बाहर के खाने को नज़रअंदाज़ करें नहीं तो फूड प्वॉइजिनिंग हो सकती है। अत्यधिक तला भुना अथवा वसा युक्त भोजन न खाएं।



उपाय

गायंत्री मंत्र का नियमित जाप करें।

सुबह उठकर गाय को एक रोटी खिलाएं।

सोमवार के दिन शिवलिंग को जल चढ़ाएं।

किसी गौ शाला में जाकर दान करें।

हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी। वर्ष 2020 की आपको हार्दिक शुभकामनायें।